उमेश पाल हत्याकांड : फरार चल रहे इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स रही तैनात

[ad_1]

Umesh Pal murder case: Absconding bomber Guddu Muslim's house attached, heavy force deployed

बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क करने पहुंची फोर्स।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान और उसके घर के सामान को पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर दिया। चकिया इलाके के चक निरातुल स्थित मकान पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। वह लगातार बमबाजी कर मौके पर दहशत पैदा कर रहा था। उसमें उमेश पाल के गनर को बम से हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

उसका मकान चकिया के चकनिरातुल इलाके में सकरी गली में है। इसके चलते मकान को ढहाया नहीं जा सका। पुलिस ने मकान को कुर्क करने के साथ ही उसमें रखे सामान को भी जब्त कर लिया है। उमे्श पाल की हत्या के बाद से ही परिवार के लोग भी भूमिगत हैं। पुलिस ने इसको पहले ही सील कर दिया था। अब कुर्की की कार्रवाई की गई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *