[ad_1]

Prayagraj News : अतीक अहमद और असद अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमेश हत्याकांड में पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम और अरमान बिहार के एक बाहुबलि की शरण में है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों के बिहार में होने की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी लेकिन दोनों पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए थे। पुलिस की एक टीम उत्तराखंड भी गई है। वहां भी कई जगह दबिश दी गई।
उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम के साथ भागने की सूचना थी। गुड्डू मुस्लिम और अरमान भी साथ में थे। साबिर अलग भागा था। अरमान मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। हत्याकांड के बाद पुलिस को उसकी पहली लोकेशन बिहार में ही मिली थी। एक टीम तबसे बिहार में ही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक बार अरमान और गुड्डू की साथ में लोकेशन मिलने पर पुलिस ने छापा मारा था, लेकिन कार्रवाई से कुछ देर पहले ही दोनों भाग निकले थे। पता चला है कि दोनों बिहार के एक बाहुबलि की शरण में हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है लेकिन बाहुबलि की सरपरस्ती में दोनों लगातार ठिकाना बदल रहे हैं। पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड में भी दबिश दी है। साबिर की तलाश में टीमें उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। साबिर के बारे में भी पता चला है कि वह किसी माफिया की शरण में है।
[ad_2]
Source link