[ad_1]

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना उजागर हुई है। यहां उरुवा इलाके के गजपुर समय माता मंदिर के पास महिला से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट करने के एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पुरुष दोस्त को भी हिरासत में लिया है, लेकिन महिला उसके घटना में शामिल होने से इन्कार कर रही है, इस वजह से उसके खिलाफ अभी लिखापढ़ी नहीं की गई है। उसकी भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। उधर, पुलिस ने महिला की तहरीर पर पुरुष दोस्त और तीन अज्ञात लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म, छेड़खानी, लूट, हमला करने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मठभराठ गांव निवासी भीम के रूप में हुई है। घटना 21 अप्रैल की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे अफसरों ने मौके से घटना से जुड़े सबूत को एकत्र किया। मौके पर मिली टूटी चूड़ियों व आपत्तिजनक सामान को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में युवती का हाथ पकड़कर शोहदों ने खींचा, चीखीं तो बरसाए थप्पड़
पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय पीड़ित महिला का पति बेंगलुरु में रहकर काम करता है। महिला की मां की तबीयत ठीक न होने की वजह से पिछले एक साल से वह गोला इलाके में मायके में रह रही है। शादी से पहले महिला जब हाईस्कूल में थी तो उसकी एक पुरुष से दोस्ती हो गई थी। शादी के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन, पिछले एक साल से मायके में रहने के दौरान दोनों की एक बार फिर से बातचीत शुरू हो गई।
[ad_2]
Source link