ऊपर वाले का मरहम: ड्राइवर की मौत के बाद दो वक्त की रोटी को जूझ रहा था परिवार, फिर एक फोन आया और हो गए मालामाल

[ad_1]

परिवार को मिला पांच लाख रुपये का चैक

परिवार को मिला पांच लाख रुपये का चैक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फिल्मी पर्दे पर लोगों की रातों रात लखपति बनने के कई कहानियां देखी होंगी, लेकिन मैनपुरी के करहल में ऐसी सच्ची घटना सामने आई, जिसमें दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज परिवार एक फोन कॉल आने के बाद लखपति बन गया। ट्रक ड्राइवर का परिवार एक सप्ताह पहले तक आर्थिक संकट से जूझ रहा था। सड़क हादसे ने पति छीना तो परिवार की खुशियां छिन गईं, लेकिन पति की समझदारी ने इस परिवार की झोली रुपयों से भर दी।

सड़क हादसे में चली गई थी ट्रक ड्राइवर की जान

फिरोजाबाद जिले के बहेला क्षेत्र के गांव गुराऊ निवासी सत्यवीर सिंह की 21 जून 2021 को सड़क हादसे में बंगाल में मौत हो गई थी। मुखिया की मौत से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। 21 महीने बाद एक फोन कॉल ने परिवार की खुशियां वापस लौटा दीं। भारत पेट्रोलियम की तरफ से अचानक परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। इसकी जानकारी परिजन को पहले नहीं थी। जैसे ही उन्हें रुपये मिलने की जानकारी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रक ड्राइवर के परिवार के लिए भारत पेट्रोलियम की योजना मददगार साबित हुई है। 

ये भी पढ़ें – UP: अखिलेश के करीबी सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर बड़ी कार्रवाई, कुर्क हुआ आलीशान होटल; हो चुके हैं गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *