ऋषिकेश: फर्जी डॉक्टर बनकर एम्स में घूम रहे युवक को पकड़ा, हजारों रुपये बरामद, मोबाइल पर किया लाखों का लेन-देन

[ad_1]

Rishikesh News Youth caught roaming in AIIMS posing as a fake doctor

फर्जी डॉक्टर बनकर घूमता युवक पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऋषिकेश एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को स्टाफ ने पकड़ लिया। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने एक लिखित शिकायत दे कर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। शिकायत दे कर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही गहन जांच पड़ताल के लिए भी कहा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

         

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमता नजर आया। एम्स के सेवा वीर टीम में शामिल कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया। इस दौरान पूछताछ में युवक की बातें हकीकत से परे महसूस हुई। 

हरिद्वार: देर रात उपासना एक्सप्रेस की चपेट में आकर हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी और कानूनी अधिकारी मौके पर आए। पूछताछ में युवक फर्जी रूप से डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमना पाया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी। युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *