एंटी अटैक आर्मी कैंप: ऐसा जो जवानों को अंधेरे में आतंकियों से करेगा सचेत, दुश्मन को बनाएगा निशाना

[ad_1]

ITM Students prepared such a model of anti attack army camp

आईटीएम गीडा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा के विद्यार्थियों ने एक ऐसा एंटी अटैक आर्मी कैंप का मॉडल तैयार किया है, जो न सिर्फ अंधेरे में आतंकी व नक्सली हमलों से जवानों को सचेत कर देगा बल्कि ऑटोमेटिक गन से कैंप के अंदर से दुश्मन को टार्गेट भी करेगा। आईटीएम के छात्रों ने यह एंटी अटैक आर्मी कैंप राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में तैयार किया है। संस्थान की ओर से बनाए गए इस कैंप के संबंध में गृह एवं रक्षा मंत्री को भी पत्र भेजने की तैयारी है।

आईटीएम के यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष विनीत राय और सिविल के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में यह मॉडल, बीटेक के छात्र दिग्विजय यादव, अमन शर्मा और दीपक कुशवाहा ने तैयार किया है। इन छात्रों का कहना है कि यह पूरी तरह से सेंसर से लैस होगा और मौजूदा आर्मी कैंप से अलग है। यह वायरलेस, लैंडमाइंस, सेंसर, रेडियो फ्रिक्वेंसी मोशन सेंसर और कैमरे से लैस हैl

इस सेंसर के रेडियो रिसीवर कैंप के अंदर व बाहर लगे हैं और इनके छोटे-छोटे लैंडमाइंस ट्रांसमीटर हैं। इस ट्रांसमीटर को कैंप से दूर चारों तरफ, जमीन के अन्दर छुपाकर फ़िट किया जाता है। जैसे इस लैंडमाइंस में लगे प्रेशर सेंसर स्विच पर कोई दबाव पड़ता है तो स्मार्ट कैंप में लगे अलार्म के रेड सिग्नल ब्लिंक करने लगेगा, जिससे कैंप के अंदर जवानों को दुश्मन के आने की सूचना मिल जाएगी और जवान समय रहते सतर्क होकर अपना बचाव करने में सक्षम होंगे।

इसे भी पढ़ें: नमक और मोटापा से बढ़ रहा उच्च रक्तचाप, पूर्वांचल में असर अधिक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *