[ad_1]
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Photo Credit: News State Bihar Jharkhand)
Nalanda:
नालंदा के राजगीर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा. एक तरफ जहां उन्होंने अमित शाह की तुलना समुद्र से की. तो दूसरी तरह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तुलना गड्डे से की है. राजगीर में सबसे पहले उन्होंने झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चितरंजन कुमार के परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना प्रकट की. साथ ही शहीद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
इसके साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि पहले बिहार को देखिए उसके बाद देश की सोचिएगा. तंज कसते हुए कहा कि जब उनको अकेले अपॉइंटमेंट नहीं मिला तो वह लालू जी का सहारे सोनिया गांधी से मुलाकात और विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मैं बिल्कुल कामयाब नहीं हो होंगे. वहीं, यूपी के फूलपुर लोकसभा से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिले में पटेल समाज के लोग हैं पहले वहां से जीतकर दिखाएं उसके अलावा झारखंड उड़ीसा राजस्थान इत्यादि जगहों पर भी पटेल समाज के लोग हैं.
हरियाणा में महागठबंधन की ओर से आयोजित विपक्षी एकता रैली पर तंज कसते हुए कहा के वहां तीन चार लोगों के अलावा कोई भी क्षेत्रीय पार्टी मौजूद नहीं था. वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध पर भी कहां के यहां के लोग जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और डरे समय से रहते हैं. सरेआम गोलियां चलती हैं और थाने में डीएसपी को धमकाया जाता है. वहीं, बेगूसराय हिंसा पर भी उन्होंने सरकार के जीरो टॉलरेंस को खोखला बताया है. बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजनाओं का जमकर बखिया उधेड़ और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की कॉल से लेकर अर्थव्यवस्था तक बेहतर बनाने में केंद्र सरकार और उनके प्रतिनिधि ने अहम भूमिका निभाई और आज विश्व में अर्थव्यवस्था के दृष्टि से पांचवे स्थान पर भारत है.
वहीं, शिवानंद तिवारी के आश्रम वाले बयान पर चुटकी लेते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को कहा कि आश्रम जाएंगे तो सिर्फ एक ही चीज सिखाएंगे कि कैसे पलटी मारा जाए, क्योंकि अब तक 3 बार उन्होंने पाला बदला. इसके अलावा उन्हें किसी विषय पर कोई जानकारी नहीं है. वसीम अपना वक्त गुजार रहे हैं और इसके अलावा उनका अब कुछ नहीं हो सकता.
गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल दौरे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा किए गए टिप्पणी पर आरसीपी सिंह ने उनकी तुलना गड्ढे और समुद्र से कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरसीपीसी ने सलाह देते हुए कहा कि दाएं बाएं का खेलना खेल कर बिहार की जनता के सोचे और अंतिम विकेट बचा है उसको देखते हुए खेला खेलें.
रिपोर्ट : शिव कुमार
First Published : 27 Sep 2022, 09:26:25 AM
For all the Latest States News, Bihar News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
[ad_2]
Source link