एप का झटका: 13 मिनट पहले पहुंच गई वैशाली ट्रेन…यात्रियों ने लगाई दौड़

[ad_1]

App shock Vaishali train reached 13 minutes early in Gorakhpur

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में लगी यात्रियों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपनी तमाम सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। यहां तक कि ट्रेन की एक-एक मिनट की लाइव लोकेशन देखी जा रही है। लेकिन, साइट पर इस कदर भरोसा कभी-कभी धोखे का सबब भी बन सकता है।

ऐसा ही कुछ बुधवार को गोरखपुर स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस के साथ दिखा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 मिनट पहले ही पहुंच गई। इससे यात्री झटका खा गए और दौड़ लगानी पड़ गई। वहीं, यात्री मोबाइल पर जननायक को ढूंढते रह गए पर नहीं दिखी। एनईआर के कई स्टेशनों पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते आवागमन प्रभावित है।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन हुआ है। वहीं, कुछ काॅसन पर चलाई जा रही हैं। गोरखपुर-छपरा ट्रैक पर डायवर्जन के चलते गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है। यह सिंगल ट्रैक भी है। इस वजह से ट्रेनें लेट हो जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: छठ पूजा: जमीन राजघाट किनारे मगर वेदी की मंजूरी देंगे धंधेबाज एमआरडीजे-गुज्जर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *