एसएमसी शिक्षक आंदोलन: क्रमिक अनशन जारी, रजाइयां गीलीं, लेकिन हौसले बुलंद

[ad_1]

SMC teachers will boycott classes from 8, gradual fast continues amid snowfall

एसएमसी शिक्षक
– फोटो : संवाद

विस्तार


शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटीओ में नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। बुधवार और गुरुवार को हुई ओलावृष्टि, बारिश और बर्फबारी के बीच उनकी रजाइयां गीली हो गईं। लेकिन कड़ाके की ठंड होने के बावजूद इनके हौसले बुलंद हैं। हवाघर में हवा और पानी को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। लेकिन एसएमसी शिक्षक संघ ने तिरपाल लगाकर किसी तरह से अनशन स्थल को सूखा रखने के प्रयास जारी रखे। 

बावजूद इसके हवाघर में पानी आ गया। इससे रजाइयां गीली हो गईं। उन्हें बैठने में समस्या पेश आ रही है। वीरवार को क्रमिक अनशन पर महिला शिक्षिका टीजीटी आर्ट्स निशा ठाकुर, राजेश कनेट, शास्त्री जय पाल ठाकुर सुबह दस से रात दस बजे तक बैठे। इसके बाद वीरवार रात दस बजे से सुबह दस बजे तक टीजीटी सुभाष चंद रामपुर, भाषा अध्यापक सैंज पांडे, लेक्चरर इतिहास अनिल ठाकुर बैठे।

एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा और मीडिया संचिव निर्मल ठाकुर ने कहा कि बारह साल से नाम मात्र वेतन पर नियमित शिक्षकों के बराबर पढ़ाने का कार्य कर रहे शिक्षकों को अपने हितों के लिए अब क्रमिक अनशन पर उतरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है। बारिश बर्फबारी ओलावृष्टि के बीच अनशन पर बैठना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं, वे अपनी नियमितिकरण की मांग को मनवाने के बाद ही इस आंदोलन को समाप्त करेंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *