ऐसे पकड़ी गई बाघिन: पीलीभीत में 12 घंटे दहशत का तमाशा… कभी दीवार पर ली जम्हाई तो कभी दहाड़ी; देखें VIDEO

[ad_1]

Tiger on house wall in pilibhit village rescued by forest department team

दीवार पर खड़ा बाघ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव में सोमवार रात करीब एक बजे किसान सुखविंदर सिंह के घर में बाघिन घुस आने दहशत फैल गई। बाघिन के गांव में घुस आने का पता चलते ही पूरे गांव में अफरातफरी मची रही। बाघिन किसान के घर के बाहर एक दीवार पर ही 11 घंटे तक रही। उसकी दहाड़ से ग्रामीणों की नींद उड़ गई। गनीमत रही कि बाघिन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह कभी जम्हाई लेती तो कभी दीवार पर टहलने लगती। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उसे ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा जा सका। 

अटकोना गांव के सुखविंदर सिंह सोमवार की रात को परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब एक बजे सुखविंदर की मां बलवीर कौर की आंख खुली तो निगाह आंगन में घूम रही बाघिन पर पड़ी। उन्होंने पास में सो रहे पौत्र सुखप्रीत को जगाया। सुखप्रीत ने  बाघिन को देखा इसके बाद पूरा परिवार जाग गया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। फोन से आसपास के लोगों को सूचित किया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *