ऑटो ड्राइवर का Desi Jugad

[ad_1]

Desi Jugad: भारत में गर्मी दस्तक देने को तैयार है. लोग गर्मी से बचने के लिए अभी से ही इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां बाजार में गर्मी से संबंधित उत्पादों को बेचने की तैयारी कर चुकी हैं, तो गाड़ी चलाने वाले लोग अभी से ही एयरकंडीशनर को दुरुस्त कराने लगे हैं. मगर, जिन लोगों के पास पैसों की कमी है, वे देसी जुगाड़ लगा रहे हैं. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही देसी जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चेन्नई का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में गर्मी से निजात पाने के लिए देसी जुगाड़ लगाया गया है. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स उस ऑटो ड्राइवर को ‘इंजीनियर-इंजीनियर’ कहने लगे. कोई कह रहा है कि यह पहले जरूर कोई मैकेनिक इंजीनियर होगा, तो कोई कह रहा है कि भारत नौसिखियों की जगह नहीं है.

Desi Jugad वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल

ऑटो रिक्शा में गर्मी से निबटने के लिए लगाए गए देसी जुगाड़ वाले वीडियो को संगीरअमेज (sangeeeramez) के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें एक ऑटो रिक्शा रेड लाइट पर खड़ा दिखाई दे रहा है. इसके पीछे खड़ी एक बाइक के चालक ने इस वीडियो को बनाया. वीडियो में रेडलाइट पर खड़े ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के पास वाले बाएं किनारे पर एक पाइप लगा है. उस पाइप को बाहरी हवा को ड्राइवर तक पहुंचाने के लिए लगाया गया है, ताकि गर्मी में ड्राइवर को बिना किसी पंखे के हवा लगती रहे. वह पाइप इस तरीके से लगाया गया है कि उससे ड्राइवर के पास तक हवा पहुंचेगी.

ऑटो रिक्शा में पाइप से बनाया Desi Jugad

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि ऑटो रिक्शा के सबसे आगे बाएं किनारे पर एक मुड़ा हुआ पाइप लगा है. यह इस तरीके से फिट किया गया है कि जब ऑटो रिक्शा तेजी से चलेगा, तो उस पाइप से हवा तेजी से अंदर प्रवेश करेगी और दाहिनी ओर बैठे ऑटो ड्राइवर के चेहरे और शरीर पर सीधे लगेगी. इससे उस ऑटो ड्राइवर को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, वह पाइप एयरकंडीशनर जैसी ठंडी हवा भले ही न दे पाए, लेकिन वह किसी टेबल फैन से कम नहीं होगी.

Desi Jugad पर बोलने लगे इंजीनियर-इंजीनियर

इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को 394,092 लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 94 लाख व्यूज मिले हैं. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. कई लोगों ने मजाक-मजाक में इस ऑटो ड्राइवर को इंजीनियर-इंजीनियर भी कहा है. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारतीय कोई नौसिखिया नहीं हैं. कुछ ने कहा कि यह केवल गर्मी में ही नहीं, बरसात और सर्दी के दिनों में भी काम करता है. किसी ने कहा कि बरसात में पानी पीने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, सीधे मुंह में पानी जाएगा. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि यह ड्राइवर पक्का मैकेनिकल इंजीनियर होगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *