कंझावला कांड के 10 बड़े खुलासे: युवती की लड़ाई, साथ में सहेली, कार का यू-टर्न, जानें अब तक क्या-क्या पता चला?

[ad_1]

दिल्ली के सुल्तानपुरी में 31 दिसंबर की रात कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देश की राजधानी में सरेराह हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 10 बड़े खुलासे हुए हैं। आइए एक-एक करके सबके बारे में जानते हैं।  साथ ही जानिए आखिर पुलिस की तफ्तीश अब तक कहां पहुंची है? पढ़िए दस खुलासे, जिन्होंने सबको हैरान कर दिया

 

1. नशे में चूर होकर मारी थी टक्कर, फिर सड़क किनारे लाश फेंककर भागे

घटना के बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपियों से पूछताछ भी हुई है। इसमें मालूम चला है कि कार में सवार पांचों आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी। नशे में ही युवती की स्कूटी में टक्कर लगी थी। इसी दौरान युवती कार के एक्सल में फंस गई। शराब के नशे में धुत युवकों ने कार नहीं रोकी और 13 किलोमीटर तक चलते रहे। आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) से ये खुलासा हुआ है। एफआईआर में आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी।

 

2. हादसे के वक्त युवती के साथ उसकी दोस्त भी थी

घटना से पहले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक होटल से मृतक युवती और उसकी दोस्त एक स्कूटी से निकल रहीं हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब कार ने स्कूटी में टक्कर मारी थी, तब भी युवती की दोस्त उसके साथ थी। उसे हल्की-फुल्की चोट आई थी। वह घटना के बाद अकेले ही घर चली गई थी। 

 

3. होटल में दोस्त के साथ हुई थी युवती की लड़ाई

हादसे का शिकार हुई युवती का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में युवती 31 दिसंबर की रात में 1.45 मिनट पर होटल से बाहर निकलती है। इसके बाद वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर निकल जाती है। जांच में यह बात सामने आई है कि सेक्टर-24 रोहिणी स्थित दीवान पैलेस होटल में युवती और उसकी साथी ने एक कमरा बुक कराया था। यहां दोनों लड़कियों में झगड़ा हुआ था। होटल के बाहर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान होटल के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को समझाया भी थी। इसके बाद ही लड़कियां एक साथ स्कूटी पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

 

4. नशे में थीं दोनों लड़कियां

जिस होटल में युवती ने कमरा बुक कराया था, वहां उसकी अपने दोस्त के साथ लड़ाई हो गई थी। होटल मैनेजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं। होटल मैनेजर का कहना है कि उस वक्त दोनों लड़कियां भी नशे में थीं। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *