[ad_1]

Katra
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
धर्मनगरी कटड़ा सहित भवन में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के साथ भवन की ऊपरी चोटियों सहित भैरों घाटी की चोटियों में मौसम की पहली हल्की बर्फबारी हुई है। हल्की बारिश और तेज हवाओं के बाद हेलिकॉप्टर सेवा व बैटरी कार सहित रोपवे सेवा दिन भर जारी रही। श्रद्धालु निसंकोच जयकारे लगाते हुए मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।
इससे देशभर से दर्शनों को आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं दर्शनों को दिल्ली से परिवार सहित आए मोहन यादव, राकेश कुमार, मोहन लाल, पपू यादव, प्रीति, स्नेहा और सानिया ने बताया कि वे हर साल इसी महीने माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। मां की कृपा हुई तो रात को बर्फबारी हुई तो जिंदगी में पहली बार हिमपात हुआ देखेंगे लेकिन हर वर्ष आने के बाद भी उन्हें भवन में सनोफाल होते हुए नहीं मिला है।
वहीं भवन से मिली जानकारी अनुसार हल्की बारिश व ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है। इससे कंबल लेने के लिए यात्रियों की कतार लगी रही। अगर रात को बारिश रहती है तो त्रिकुटा पर्वत पर भी हिमपात कोने की उम्मीद है।
पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ऑनर्लान सहित 28 हजार 700 के करीब भक्तों ने अपना पंजीकरण करवा कर प्राकृतिक पिंड़ियों के समक्ष नमन कर हाजिरी लगाई थी। वीरवार को शाम सात बजे तक ऑनलाइन सहित 24 हजार 631 के करीब भक्त अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान का चुके थे।
[ad_2]
Source link