[ad_1]

कठुआ: पेट्रोल पंप पर जमा हुई भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हिट एंड रन को लेकर बने नए नियम के चलते चालक संगठनों की ओर से हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार की सुबह शहर के चौक-चौराहों और पेट्रोल पंपों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी।
वहीं, नेशनल हाईवे स्थित कालीबड़ी, हटली मोड़ और एसोसिएट जीएमसी अस्पताल के बाहर लोग बसों का इंतजार करते दिखे। सबसे अधिक गहमगहमी की स्थिति पेट्रोल पंपों पर नजर आई। शहर के कुठ पेट्रोल पंपों पर ‘आउट ऑफ स्टॉक’ के बोर्ड लगने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
152 में से केवल 22 बसें गईं जम्मू
बता दें, जम्मू-कठुआ रूट पर कोई सरकारी बस की सुविधा नहीं है। हालांकि, निजी ऑपरेटरों की कठुआ से 150 बसें रोजाना जम्मू रूट पर चलती हैं। लेकिन, मंगलवार को शहर के महज 22 बसें ही निकल पाईं। जम्मू-कठुआ बस ऑपरेटर यूनियन कार्यालय से जुटाई जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 22 बसें आपने निर्धारित समय पर रवाना हुईं। लेकिन, 10 बजे के करीब विभिन्न संगठनों से संबंधित बस चालकों और कंडक्टरों ने कालीबड़ी में रोष जताया और उसके बाद किसी बस को जम्मू की ओर नहीं निकलने दिया गया। यहां तक कि बाहरी राज्यों से जम्मू की ओर जाने वाली बसों को भी रोका गया। इसके अलावा, कई लोकल बसों को कालीबड़ी में ही खाली करवा लिया गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह तड़के ही पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतारें
बता दें, सोमवार देर रात ही सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीजल टैंकर चालकों की ओर से हड़ताल की सूचना प्रकाशित हुई। जिसके बाद सुबह तड़के ही लोग पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचने लगे। दिन गुजरने के साथ-साथ पंपों पर मारामारी की स्थिति बनने लगी। वहीं, लोगों की भारी भीड़ जुटते ही पैट्रोल पंप ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हुए। जिससे सैकड़ों लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। जहां से जिसको पैट्रोल मिला, उसने गाड़ियों की टंकियां फुल करवाने के बाद बोतलों में भी पैट्रोल भरवा लिया। ताकि, हड़ताल लंबी चलने पर उन्हें परेशानी ना हो।
हड़ताल लंबी चली तो बढ़ सकती है महंगाई
सब्जी और फल विक्रेताओं का कहना है कि आज कठुआ में हड़ताल के पहले दिन छोटी गाड़ियां पठानकोट से सब्जियां और फल लेकर कठुआ पहुंची हैं। लेकिन, अगर हड़ताल लंबी चलती है और पेट्रोल-डीजल की कमी पेश आती है तो सब्जियों और फलों के दाम भी आसमान छू जाएंगे, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Hit and Run Law Protest: जम्मू में चालकों का प्रदर्शन, पेट्रोल पंपों पर बढ़ी भीड़, इस रूट पर नहीं चलीं बसें
[ad_2]
Source link