कड़ाके की ठंड: उत्तराखंड में मौसम का सितम, नीती घाटी में माइनस 15 डिग्री पहुंचा तापमान, जमे नदी-नाले और झरने

[ad_1]

उत्तराखंड में मौसम इन दिनों अपने तेवर दिखा रहा है। प्रदेश में भले ही कई दिनों से बारिश और बर्फबारी न हुई हो लेकिन तापमान में तेजी गिरावट आ रही है। पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड के चलते पाला मुसीबत बढ़ा रहा है तो मैदान में कोहरा परेशानी खड़ा कर रहा है। 

India-China Border: हाड़ गलाने वाली ठंड में भी सीमा पर डटे हिमवीर, बर्फ पिघलाकर बुझा रहे प्यास, तस्वीरें

उधर, नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते यहां बहने वाले सभी नदी और नाले पूरी तहर से जम चुके हैं। घाटी में रात को तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच रहा है। सड़कों पर पाला जमने से फिसलन हो रही है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि इस बार अभी तक मौसम साफ रहने से पहाड़ियों पर बर्फ नजर नहीं आ रही है। सूरज ढलते ही यहां ठंड का प्रकोप शुरू हो जाता है। और रात को तापमान शून्य से काफी नीचे पहुंच जाता है।

जिससे सड़कों से लेकर पहाड़ियों पर गिरने वाले झरने जमे हुए हैं। हालांकि क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों शीतकालीन प्रवास पर निचले स्थानों पर आ चुके हैं। यहां सिर्फ सेना के वाहनों की आवाजाही रहती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी। फिलहाल मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन कोहरा और शीतलहर परेशानी बढ़ा सकता है। शनिवार को भी सुबह कोहरा चढ़ आया था।

वहीं रविवार को भी सुबह कई शहरों ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। एक ही दिन में अधिकतम तापमान भी करीब तीन डिग्री नीचे गिर गया। ऐसे में लोग पहले की अपेक्षा अधिक गर्म पकड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *