[ad_1]

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराय। वहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल तीसरे युवक को कानपुर रेफर किया गया।
रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा सोमवार की सुबह ठठिया थाना क्षेत्र के सिरसइअन पुर्वा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के प्यारेलाल (50), गौरेलाल (45)व अजय (35) बाइक से उत्तरीपुरा किसी जरूरी काम से जा रहे थे।
जैसे ही बाइक भदौसी गांव के पास मोड़ पर पहुंची, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ओमिनी ने टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने गौरेलाल व प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link