कल आजमगढ़ में शाह और योगी: निकाय चुनाव से पहले जनसभा में बनेगा चुनावी माहौल, देंगे अरबों की सौगात

[ad_1]

amit shah and cm Yogi adityanath Azamgarh Rallt before up nikay chunav latest update

अमित शाह और सीएम योगी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश में कभी भी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। उससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ इस वर्ष पहली बार शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे। जनपद वासियों को अरबों की सौगात देने के साथ ही आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव के लिए माहौल भी बनाएंगे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जिले में एक घंटा 45 मिनट रहेंगे।  कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने ताकत झोंक दी है।

हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान उनके द्वारा एक अरब 15 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ 44 अरब 31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है।

एक ही जगह होंगे सारे कार्यक्रम

पहले दोनों का कार्यक्रम तीन जगह प्रस्तावित था, जिसे बुधवार को एक स्थान पर कर दिया गया है। अब लोकार्पण से लेकर शिलान्यास तक के कार्यक्रम एक ही जगह होंगे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभा नामदारपुर में होगी। यहीं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हेलीकॉप्टर नामदारपुर में ही कार्यक्रम स्थल पर उतरेगा।

ये भी पढ़ें: व्योमेश शुक्ल बने नागरी प्रचारिणी सभा के नए प्रधानमंत्री, साल भर बाद आया चुनाव परिणाम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *