कहां गईं महिला के शव की आंखें: चूहे खा गए या नेवले… दोबारा पोस्टमार्टम में भी नहीं हुआ खुलासा, कैसे गायब हुई

[ad_1]

Woman body kept in mortuary for 15 hours, more suspicion on rats eating eyes in Budaun

महिला के शव से आंखें गायब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से आंखें निकालने के मामले की जांच के लिए डीएम मनोज कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी का अध्यक्ष एडीएम (प्रशासन) विजय कुमार सिंह को बनाया गया है, जबकि सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार वाष्र्णेय और सीओ सिटी आलोक मिश्रा को बतौर सदस्य नामित किया गया है। डीएम ने कमेटी को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

यह मामला सोमवार देर शाम सामने आया था। ग्राम कुतरई निवासी गंगाचरण और उनके परिवार वाले सोमवार रात करीब आठ बजे डीएम आवास पहुंचे थे। उन्होंने विवाहित बेटी पूजा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों पर आंखें निकाल लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था।

डीएम मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ महिला के शव का दोबारा तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया बल्कि जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी। कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। महिला की दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट तलब की गई हैं।

पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंखों का कोई जिक्र नहीं

मामला चूंकि दहेज हत्या के आरोप का था, इसलिए पहली बार भी पूजा के शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया था। पहला पोस्टमार्टम कादरचौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मोहम्मद उवैस और टीबी अस्पताल के डॉ. मोहम्मद आरिफ हुसैन ने किया था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *