कातिल पति: डीवीआर और कैमरे किए नष्ट, नर्स को दी रूह कंपाने वाली मौत; आखिरी बार बच्चे भी न देख पाए मां का चेहरा

[ad_1]

Police arrested husband accused of brutally murdering nurse in Agra sent him to jail

नर्स हत्या: मंजू का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में नर्स मंजू की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी पति गोविंद को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि झगड़े में गोविंद ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया था। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। हत्या के बाद कैमरे औैर डीवीआर को भी नष्ट कर दिया था। घटना सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार की है। 

एसीपी सदर पीयूषकांत ने बताया कि हत्यारोपी गोविंद के घर की जांच के दौरान उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर टूटी मिली। इसी तरह मंजू का मोबाइल भी पूरी तरह टूटा मिला। हत्या के बाद सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर के साथ मोबाइल को साक्ष्य मिटाने के लिए नष्ट किए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *