कातिल बाप: गाजीपुर में दो घूंट शराब के लिए किया बेटे का कत्ल, ग्राम प्रधान बहू का उजाड़ा सुहाग

[ad_1]

Murderer father killed Son for two sips of alcohol in Ghazipur gram pradhan daughter in law

ग्राम प्रधान के घर के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गाजीपुर जिले से हत्या की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दो घूंट शराब के लिए किया पिता ने फावड़े से वार कर बेटे की जान ले ली। घटना के वक्त दोनों साथ में शराब पी रहे थे। मृतक की पत्नी मौजूदा ग्राम प्रधान है। बरेसर थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव में बीती रात घटी घटना के बाद से गांव में मातम है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नशा खत्म होने पर कातिल बाप को अब अफसोस हो रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दिलशादपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह (42) की पत्नी गुंजन सिंह ग्राम प्रधान हैं। शैलेंद्र के पुत्र अंकित सिंह ने शनिवार सुबह पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गांव के बाहर परसा-तिराहीपुर मुख्य मार्ग के किनारे हमारा ट्यूवबेल है। बीती रात करीब नौ बजे पिता शैलेंद्र सिंह, दादा वशिष्ठ सिंह और चचेरा भाई संजीव सिंह ट्यूबवेल पर जा रहे थे।

पिता ने जड़ा थप्पड़ तो बेटे को आया गुस्सा

रास्ते में ही दादा और पिता ने बाराचंवर चट्टी से शराब खरीदी। तीनों लोग ट्यूबवेल पर आए। दादा और पिता वहां बैठकर शराब पीने लगे। चचेरा भाई पास में ही टहल रहा था। अंत में जब दो घूंट शराब बची तो दादा ने कहा कि इस मैं पीऊंगा। दोनों लोग नशे में थे। बोतल में बची थोड़ी सी शराब के लिए दादा और पिता उलझ गए। इस दौरान दादा ने पिता को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर बात और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें; सिर पर गिरे मार्बल के टुकड़े से घायल बच्ची ने तोड़ा दम, स्कूल से लौटने के दौरान हुआ था दर्दनाक हादसा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *