[ad_1]

Rahul Gandhi
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका ये दौरा भारत जोड़ो यात्रा की ही हिस्सा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे लद्दाख तक आना चाहते थे, लेकिन उस समय के बर्फीले मौसम के चलते उन्हें प्रशासन की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिली।
राहुल गांधी ने कहा कि अपने सप्ताह के दौरे में उन्होंने लद्दाख के लोगों की समस्याओं और उनके असल मुद्दों को समझने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लद्दाख में देश के अलग-अलग हिस्सों से मेहनतकश काम करने के लिए पहुंचते हैं। जब उन्होंने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि लद्दाख भी उनके दूसरे घर जैसा है। ऐसा उन्हें सिर्फ लद्दाखवासियों के कारण ही मुमकिन है। वे भी लद्दाख के लोगों की जमकर तारीफ करते हैं। प्यार लद्दाख के लोगों के डीएनए में है।
[ad_2]
Source link