काल बना कोहरा: नालंदा में बिजली के खंभे से टकराई कार, एक की मौत, दूसरा घायल; पार्टी कर लौट रहे थे दोनों युवक

[ad_1]

Car collides with electric pole in Nalanda, one dead, another injured; 2 youths returning from birthday party

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में कोहरे की वजह से सड़क हादसे में एक युवक की बीती रात मौत हो गई। मामला बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर छिलका के पास का है। वहीं, इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के मुफ्तीपुर गांव निवासी कलेश्वर राउत के बेटे सोनू कुमार (35) के रूप में की गई है। जबकि हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना गांव निवासी सोनू का दोस्त शैलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घटना को लेकर सोनू के परिजन ने बताया कि सोनू अपने दोस्त के साथ बिन्द थाना क्षेत्र के जमसारी गांव में रविवार की शाम एक अन्य दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया था। जहां से देर रात वह शैलेश के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और विशुनपुर छिलका के पास सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना में सोनू और शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सोनू कुमार की मौत हो गई, जबकि शैलेश कुमार इलाजरत है।

 

मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार हरनौत में रहकर चार पहिया गाड़ी किराए पर लगाने का काम करता था।

 

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिन्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गई। बिन्द थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई है, जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *