कासगंज हादसा: कल थीं मुंडन संस्कार की खुशियां…आज मौत की चीखें, बेटा रहा और न पत्नी उजड़ गया गौरव का पूरा परिवार

[ad_1]

Kasganj accident: happiness of Mundan Sanskar today screams of death Gaurav's entire family destroyed

कासगंज हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज हादसे में गौरव का पूरा परिवार ही उजड़ गया।  जिस बेटे के मुंडन संस्कार को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। वही संस्कार इस घर के उजड़ने की वजह बन गया। शनिवार को मुंडन संस्कार के लिए जाते समय गौरव के मासूम बेटे सिद्ध सहित उसकी पत्नी, मां और दादी की जान चली गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को गौरव ने आठ माह के बेटे सिद्धू के मुंडन संस्कार की बात की थी। इसके लिए शनिवार का दिन तय हुआ। गांव व परिवार के लोग मुंडन संस्कार और माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर उत्साहित थे। शनिवार की सुबह जल्दी उठकर खाना बनाया और रख लिया। गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सभी लोग बैठ गए और गंगा घाट को निकल लिए। सिद्धू के पिता गौरव, मां सपना, दादी पुष्पा देवी और परदादी शकुंतला देवी ट्रैक्टर में बैठी थीं। सूचना मिली हादसा हो गया है। ऐसे में गांव के बचे लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। हादसे में सिद्धू सहित उसकी मां, दादी व परदादी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें –  कासगंज हादसा: शवों के आते ही चीखों और चीत्कार से गूंजा गांव, मंजर देख हर किसी के निकले आंसू, रुला देंगी ये तस्वीरें

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *