कितने खाते…किसने पैसे भेजे?: लवलेश और परिवार के खर्चों पर नजर, शूटर से जुड़ा नया नाम, जानें कौन है रोहित नाथ

[ad_1]

Atiq Murder, SIT and police keep an eye on the expenses of Lavlesh and his family, Sant Bhai Rohit Nath may al

लवलेश तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में चित्रकूटधाम मंडल के दो शूटरों के शामिल होने से प्रदेश और देश की राजधानी तक हलचल है। जांच में जुटी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) और प्रयागराज पुलिस हत्यारों की कुंडली खंगालने में जुटी हैं।

लवलेश तिवारी और उसके परिवार वालों के खर्चों का हिसाब-किताब भी जुटाया जा रहा है। संत बन चुके लवलेश के बड़े भाई रोहित नाथ से भी पूछताछ हो सकती हैं। घटना से छह दिन पूर्व लवलेश तिवारी घर से बिना बताए लापता हो गया था।

जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियां चलाते नजर आया तो हड़कंप मच गया। मौके से ही लवलेश समेत हमीरपुर निवासी सन्नी सिंह और कासगंज निवासी अरुण मौर्य को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से आधुनिक हथियार बरामद किए गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *