किराये की टीचर: स्कूल में प्रधानाध्यापिका की जगह बच्चों को पढ़ाती है गांव की लड़की, प्रधान ने लगाया आरोप

[ad_1]

village head alleges a girl teaches children in school instead of headmaster in bareilly

बच्चों को पढ़ाती गांव की युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के विकासखंड भुता के गांव काली नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अपनी जगह गांव की लड़की से बच्चों को पढ़वाती हैं। इसके लिए वह उसे पगार भी देती हैं। यह आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान और उनके पति ने बीएसए से शिकायत की है। साथ ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाती युवती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है। 

ग्राम प्रधान अखिलेश यादव के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका ने अपने स्थान पर पांच हजार रुपये में एक अप्रशिक्षित युवती को तैनात कर रखा है। वह युवती ही बच्चों को पढ़ाती है। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका अपनी मनमर्जी से स्कूल आती जाती हैं। शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर भी अपने पास ही रखती हैं। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *