किशोरी का अपहरण: घरवालों को खिलाईं नींद की गोलियां, अश्लील फिल्म बनाने की मंशा; सहमे हुआ है परिवार

[ad_1]

Kidnapping of teenager family members fed sleeping pills intention of making pornographic film

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

मैनपुरी के एक मोहल्ला की रहने वाली एक किशोरी के परिजन को नींद की गोलियां खिला दी गईं। इसके बाद आरोपी किशोरी का अपहरण कर ले गए। परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपी नाबालिग के साथ अश्लील फिल्म बनाने के उद्देश्य से ले गया है। इस कार्य में उसके परिजन भी सहयोगी हैं। गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चाचा के साथ रहती है किशोरी 

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी माता-पिता की मौत के बाद अपने चाचा के साथ रह रही है। 11 मई की रात शिवम व उसके परिजन ने किसी तरह से परिवार के लोगों को नींद की गोलियां खिला दीं। इसके बाद आरोपी शिवम व उसके पिता नवीन चंद्र और मां शीतला 17 वर्षीय भतीजी को अगवा कर ले गए। किशोरी की काफी तलाश की गई, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। आखिरकार कोतवाली में तहरीर दी।

ये भी पढ़ें – मजबूरी भूख की: कलेक्ट्रेट में दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं ने दिया धरना, बोले- नहीं मिल पा रहा दो वक्त का खाना

आरोपी के कई लड़कियों से संबंध 

किशोरी के चाचा ने आरोप लगाया कि आरोपी शिवम के पहले भी कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध रहे हैं। वह शादी का झांसा देकर लड़कियों को गुमराह करता रहा है। वह भतीजी के साथ भी ऐसा ही करना चाहता है। इसके साथ ही आरोपी अश्लील फिल्म बनाने के लिए साथ ले गया है। मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने आरोपियों को पुत्री को ले जाते हुए देखा है। 

ये भी पढ़ें – किसान जरा ध्यान दें: कम लागत में करना है ज्यादा उत्पादन, कृषि विशेषज्ञ ने बताया ये छोटा सा उपाय

मुकदमा हुआ दर्ज 

परिजनों द्वारा गंभीर आरोपी लगाए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी मैनपुरी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में गंभीरता के साथ जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *