[ad_1]

किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन: खेत की मिट्टी से खेली होली, एक-दूसरे के माथे पर लगाया तिलक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में रोहनिया ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मंगलवार को बैरवन में अपने खेतों की मिट्टी का तिलक लगाकर और शरीर में मिट्टी लगाकर होली खेली। अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना की अध्यक्षता मे संकल्प लिया और रंग की होली का बहिष्कार कर खेत कि मिट्टी से होली खेलकर अनोखा विरोध जताया।
किसानों ने कहा कि जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया से होली त्योहार का किसानों को बहिष्कार करना पड़ा है। किसानों ने अपने खेतों में खड़े होकर एक दूसरे को मिट्टी लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
योजना से प्रभावित गांव के किसानों ने रंगों से होलो नहीं मनाई। मुख्य रूप से मेवा पटेल, अमलेश पटेल , छेदी पटेल,राणा चौहान , मनोज पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी,प्रेम शाह,शिव यादव,लालमनी देवी,बिटुना देवी,चमेली देवी,भगवती देवी,राजपति देवी,लक्ष्मीना,कलावती देवी, शीला देवी,बेईला, मनभावती,देवपत्ती, मुनरा देवी सहित तमाम किसान शामिल थे।
[ad_2]
Source link