[ad_1]

police demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में आलू किसान अमित कुमार (22) की कीटनाशक पीने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। उसी मामले में शुक्रवार की शाम सकरौली थाना प्रभारी जांच करने पहुंचे। मृतक के परिजन ने पुलिस टीम की गाड़ी के आगे लेटकर रास्ता रोक। टीम से गाली-गलौज कर डाली। थाना प्रभारी नरेश जादौन ने पुष्पेंद्र सहित नौ नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला सकरौली थाना क्षेत्र के नगला कांस गांव का है। गांव निवासी नरेश जादौन ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मामले की जांच करने गांव नगला कांस पहुंचे। तो यह लोग अनावश्यक रूप से दबाव बनाने लगे। समझाने पर पुलिस टीम के साथ गालीगलौज करते हुए जांच में बाधा डालने लगे। टीम वहां से चली तो कुछ लोग पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। इसके बाद इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतक आलू किसान अमित कुमार के पिता विजय कुमार ने उनको आलू का बीज देने वाले विनीत उर्फ भालू, राकेश, अंकुर, संजू व बॉबी पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि इन लोगों को आलू न बेचने पर इन्होंने अमित को कीटनाशक पिला दिया। इसकी वजह से आगरा में तीन दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link