[ad_1]

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
भोपाल :
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में सिंधिया ने बुखार के कारण भोपाल में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक बीच में छोड़ दी थी. सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि चिकित्सकों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं.”
मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 8, 2022
यह भी पढ़ें
सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे की उड़ान से वापस दिल्ली जाना था लेकिन वह दोपहर करीब डेढ़ बजे बैठक से चले गए. (भाषा से भी इनपुट)
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
छावला गैंगरेप-मर्डर केस : मृतक लड़की के परिवार ने दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा
[ad_2]
Source link