[ad_1]

दिल्ली मंत्री आतिशी
– फोटो : ट्विटर/@AamAadmiParty
विस्तार
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पीसी में उन्होंने दिल्ली सर्विस बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि ये बिल दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को केंद्र के हिसाब से चलाता है। जैसा की आप सभी लोग देख रहे हैं कि दिल्ली में संविधान की छज्जियां उड़ रही हैं।
आतिशी ने पीसी के दौरान कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसा कानून लेकर आई है। जो दिल्ली सरकार की सारी ताकत को छिन लेता है। जो हमारे देश के संविधान ने एक लोकतंत्र बनाया। लोकतंत्र का क्या मतलब है। जो लोगों के जरिए जाना जाता है। जो यह बिल है। चुनी हुई सरकार के प्रति अफसरों की जवाबदेही को खत्म कर देता है।
Hon’ble Services Minister Ms. @AtishiAAP addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/WvIBVovHnE
— AAP (@AamAadmiParty) August 30, 2023
आगे कहा कि कुछ दिन पहले मैं एक चिट्ठी मुख्य सचिव नरेश कुमार की लेकर आई थी। जिसमें उन्होंने 10 पेज की चिट्ठी में कहा था कि वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार के मंत्री के आदेश का पालन नहीं करेंगे। वह पहला परिणाम था। किस तरह से अफसरों ने चुनी हुई सरकार के मंत्रियों की बात मानने से मना कर दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सवाल है कि अभी तो ऐसा उन्होंने कहा है। बाद में अन्य सचिव कहने लगे कि हम तो उनका आदेश नहीं मानेंगे तो दिल्ली में काम कैसे होगा। जहां फाइनेंस सेक्रेटरी ने इस 40 पेज के चिट्ठे को भेजकर मेरे द्वारा भेजे गए आदेश को मानने से मना कर दिया। प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस सतीश चंद्र वर्मा ने मुझे यह चिट्ठी भेजी।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अफसरों के आदेश नहीं मानने पर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली सर्विसस बिल चुनी हुई सरकार के आदेश के खिलाफ इन आधिकारियों की खुली बगावत है। अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों के आदेश नहीं मान रहे हैं। क्या किसी देश या राज्य में ऐसा हो रहा है। जहां मंत्री के आदेश को अधिकारी नहीं मान रहे हैं। भाजपा क्या चाहती है।
Delhi Services Act gives license to officers to openly rebel against written orders of elected govt. And officers have started refusing to obey orders of elected Ministers. Can any state or country or institution run like this? This Act will ruin Delhi n this is what BJP wants.… https://t.co/vDGNAMPafw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2023
[ad_2]
Source link