[ad_1]

घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रुड़की निवासी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अभिकरण (यूकाडा) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की केदारनाथ में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की चपेट में आकर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को करीब साढ़े सात बजे जैसे ही शव पहुंचा तो घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
रविवार शाम को अमि का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद सुधबुध खोए बैठी मां अमित के शव को देखकर आपा खो बैठी और बेटे को एक बार देखने की जिद पर अड़ गई। विलाप करते-करते वो गई बार बेहोश हो गईं। उधर, हादसे के बाद से पत्नी बुरी हालत में है। घर के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
खुश मिजाज अमित अब कभी नहीं मुस्कुराएगा
पड़ोसियों का कहना था कि अमित सैनी बहुत ही खुश मिजाज और मिलनसार थे। वैसे तो वह पत्नी और बच्चों के साथ लंबे समय से देहरादून में रह रहे थे लेकिन बीच-बीच में माता-पिता और परिवार से मिलने रुड़की आया करते थे। दो महीने पहले ही वह रुड़की आए थे। अपनी आदत के अनुसार पड़ोसियों से वे मुस्करा मिले। वे कुछ ही देर की बातों में हर किसी को अपना बना लेते थे लेकिन अब उनकी मुस्कुराहट कभी देखने को नहीं मिलेगी।
[ad_2]
Source link