कैंसर पीड़ितों के लिए गुड न्यूज: BHU के कैंसर पीड़ित अब महामना कैंसर संस्थान में करा सकेंगे जांच, पढ़ें डिटेल

[ad_1]

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीएचयू अस्पताल में आने वाले कैंसर पीड़ित अब महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) सीटी स्कैन सहित अन्य जांच करा सकेंगे। इसके लिए दोनों चिकित्सा संस्थानों के बीच समझौता हुआ है। तय हुआ कि बीएचयू में जो भी कैंसर पीड़ित आएंगे, वे चिकित्सक की सलाह पर सभी जांच करा सकेंगे, जो बीएचयू में नहीं हो पाएंगी। इसके लिए वे संबंधित विभाग से फार्म भरवाकर एमएस ऑफिस भेजेंगे। एमएस ऑफिस से इसे अग्रसारित करके कैंसर संस्थान भेजा जाएगा। इससे निर्धारित शुल्क पर ही जांच की सुविधा मिल सकेगी। 

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना कैंसर संस्थान के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कैंटाेंमेंट स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी शामिल हुए। दोनों संस्थानों के बीच समझौते के बारे में कुलपति ने बताया कि कैंसर पीड़िताें के अलावा दूसरे मरीज भी महामना कैंसर संस्थान में उपलब्ध सभी जांच किफायती दाम पर करा सकेंगे, जो बीएचयू में नहीं होती हैं। इसमें टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के निदेशक डॉ. आरए बडवे और होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने भी हिस्सा लिया। निदेशकों ने बताया कि कैंसर पीड़ितों की सुविधा के लिहाज से कई कदम उठाए जा रहे हैं। बीएचयू प्रशासन को भी साथ लिया गया है। जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी। बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद भुवनेश्वर में नया कैंसर संस्थान बनाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *