[ad_1]
Marie Tharp का जन्म 30 July 1920 को हुआ था. उनका जन्म यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था. Marie Tharp के पिता जी US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर में काम करते थे और Tharp का पहला इंट्रोडक्शन भी मैपमेकिंग से उन्होंने ही कराया था. बता दें Marie Tharp ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री के लिए हिस्सा लिया था. यह एक काफी प्रभावशाली फैसला था क्योंकि, उस दौर में विज्ञान के क्षेत्र में काफी कम महिलाएं काम करती थी. साल 1948 में Marie न्यू यॉर्क चली गयी और लैमोंट भूवैज्ञानिक वेधशाला में कार्यरत होने वाली पहली महिला बनी. यहीं उनकी मुलाकात जियोलॉजिस्ट Bruce Heezen से हुई. Heezen की बात करें तो उन्होंने अटलांटिक महासागर पर काफी गहरा डेटा जुटाकर रखा था और इन्ही डेटा का इस्तेमाल करते हुए Marie ने समुद्र तल के नक़्शे को बनाने के लिए किया था.
[ad_2]
Source link