कौशाम्बी : माफिया बबलू ने जेल में सुबह की मां दुर्गा की पूजा, लिया स्वल्पाहार, तनहाई बैरक में है शिफ्ट

[ad_1]

Kaushambi: Mafia Bablu worships Maa Durga in the morning in jail, takes breakfast,

माफिया बबलू श्रीवास्तव। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


माफिया बबलू श्रीवास्तव को रात करीब दो बजे कौशाम्बी जिला कारागार लाया गया। मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे तन्हाई बैरक में रखा गया है। बरेली से आए डिप्टी एसपी ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे जेल में दाखिल कराया। सोमवार को सुबह ही पेशी के लिए तैयार हो गया। गारद न आने की वजह से प्रयागराज पेशी पर ले जाने में देरी हो रही है। 

माफिया ने की देवी की आराधना, लिया स्वल्पाहार

कारागार में लाए गए अंडरवर्ल्स डॉन बबलू श्रीवास्तव ने ने सुबह सुरक्षा कर्मियों से देवी आराधना करने की गुजारिश की। पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में उसे पूजा कराया गया। इसके बाद उसने स्वल्पाहार लिया। बबलू ने सुबह ही स्नान कर लिया था। इसके बाद पेशी पर जाने के लिए तैयार होकर बैठा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *