[ad_1]

ब्रह्मास्त्र से दीपिका पादुकोण की तस्वीर हुई वायरल
नई दिल्ली :
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो गई है. फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 11 साल के लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म बनी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन समेत कई बड़े स्टार्स हैं तो वहीं शाहरुख खान ने भी फिल्म में कैमियो किया है. अब फैंस ने ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण को भी खोज निकाला है और सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र से दीपिका पादुकोण की तस्वीर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें
Shown #DeepikaPadukone as Amrita in #Brahmastra just fraction of seconds pic.twitter.com/fFC3eDokNg
— Monika (@Iam_MonikAArjun) September 10, 2022
फैंस दावा कर रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण भी हैं. यूजर्स का कहना है कि दीपिका (Deepika Padukone in Brahmastra) में अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मां के रोल में हैं.
Shown #DeepikaPadukone as Amrita in #Brahmastra just fraction of seconds pic.twitter.com/fFC3eDokNg
— Monika (@Iam_MonikAArjun) September 10, 2022
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर (Ranbir Kaooor) शिवा के रोल में हैं, जिसने बचपन में ही अपने माता पिता खो दिया है. शिवा लगभग एक साल के थे, जब उनकी मां आग में जलकर मर गई थी. यूजर्स का कहना है कि फिल्म में शिवा की मां का फेस नहीं दिख रहा, लेकिन यह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं.
#SpoilerAlert
I Guess 99% of audience missed this as this was shown only in IMAX (different print)#DeepikaPadukone as Amrita(Jal) #Brahmastrapic.twitter.com/L5aVgVPUvP
— WordMinter (@SimonMinter7_) September 9, 2022
एक यूजर फोटो शेयर कर के लिखा है, ब्रह्मास्त्र में कुछ सेकेंड के लिए दीपिका दिखीं. वह अमृता के रोल में हैं. वहीं दीपिका के फैंस ने लिखा है वो फिल्म जरुर देखेंगे, उनकी फेवरेट दीपिका भी फिल्म में हैं.
[ad_2]
Source link