क्या मुझे Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? Elon Musk ने जनता से पूछा सवाल, पढ़ें पूरी खबर

[ad_1]

Elon Musk ने Twitter की कमान संभालने के बाद उसे और बेहतर तरीके से काम करने लायक बनाने के लिए उसमें कई तरह के बड़े और अहम बदलाव किये हैं. उनका मानना है कि इन बदलावों के किये जाने के बाद प्लैटफॉर्म और भी अच्छी तरह से काम करने में सक्षम होगा. बता दें हल ही में Elon Musk ने Twitter पर एक पोल जारी किया है और उस पोल में जनता से एक सवाल पूछा है. अपने सवाल में उन्हीने जनता से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने जनता से यह वादा भी किया है कि वे जनता के तरफ से मिली प्रतिक्रिया का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी. Elon Musk के इस पोल पर अभी तक करीबन 71,49,886 लोगों ने वोट दिए हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *