[ad_1]

धर्मशाला पहुंचे नीदरलैंड के खिलाड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का तीसरा मैच खेला जाएगा। मैच की तैयारी के लिए नीदरलैंड की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। बुधवार दोपहर नीदरलैंड के खिलाड़ी कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर उतरे।
यहां से वे कंडी स्थित रेडिसन होटल रवाना हुए। नीदरलैंड टीम विश्वकप में अब तक दो मुकाबले हार चुकी है और धर्मशाला में उसका तीसरा मैच है। वीरवार से खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करेंगे। उधर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 13 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंचकर अगले दिन से अभ्यास में जुटेंगे।
धर्मशाला में अब तक विश्वकप के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। 17 को तीसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था। मंगलवार को दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पराजित किया। बुधवार को बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें अगले मुकाबलों के लिए दिल्ली रवाना हुईं। इंग्लैंड की टीम गगल से एक बजे रवाना हुए। जबकि बांग्लादेश के खिलाड़ी सुबह ही दिल्ली रवाना हो गए थे।
[ad_2]
Source link