खाना बनाते समय आ गई मौत : घर की रसोई में घुसकर ट्रैक्टर ने ली जान, सीसीटीवी से ट्रैफिक चालान वाले बिहार में घटना

[ad_1]

Bihar News : Uncontrolled tractor laden with sand entered the house.woman died in Gaya.

घर में घुसा ट्रैक्टर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


गया में बालू लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया, जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला राजमणी देवी (55) थी। घटना खिजरसराय थाना क्षेत्र के आईमा बाजार की है।

बाइक सवार को बचाने में खोया नियंत्रण 

 घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गया की ओर से बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से आ रही थी। उसी समय विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश के क्रम में ट्रैक्टर झोपड़ीनुमा घर में घुस गया। इस घटना में घर के बाहर बैठी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय राजमणी देवी सड़क के किनारे अपने घर के बाहर खड़ी थी। स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आननफानन में घायल महिला राजमणी देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजमणी देवी को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम 

महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंची। परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर अड़े रहे। पुलिस के द्वारा लोगों को काफी समझाने-बुझाने पर सड़क जाम को समाप्त कराया जा सका। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया।

आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस 

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ट्रैक्टर मालिक के साथ साथ आरोपी चालक की खोजबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *