[ad_1]

 सर्वे रिपोर्ट देखते रेल मंत्री।
– फोटो : amar ujala 
विस्तार
मेरठ से हस्तिनापुर और बिजनौर तक ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है। फाइनल लोकेशन सर्वे की फाइनल रिपोर्ट का शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ अध्यन किया। जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ उन्होंने सर्वे में आईं कमियों को जल्द पूरा कराने को लेकर चर्चा की।
कई सालों से चली आ रही मेरठ से हस्तिनापुर और बिजनौर तक रेलवे लाइन की मांग पूरी होने जा रही है। 63.5 किलोमीटर में बनाई जाने वाली रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा होने के बाद शनिवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ प्रोजेक्टर पर पूरी रिपोर्ट देखी।
मंत्री दिनेश खटीक ने बताया कि सर्वे में विदुर कुटी, शुक्रताल और हस्तिनापुर को शामिल किया गया है। इन तीनों ऐतिहासिक स्थलों से ट्रेन गुजरेगी। 2.58 करोड़ रुपये की लागत से सर्वे पूरा किया जा चुका है। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे में जो भी कमियां हैं, उनको प्रदेश सरकार के अधिकारियों से बात करके जल्द पूरा कराकर काम शुरू कराएं।
राष्ट्रीय मानचित्र पर आएगा हस्तिनापुर
रेल लाइन के बन जाने के बाद हस्तिनापुर राष्ट्रीय मानचित्र पर चमकता नजर आने लगेगा। रेलमार्ग से जुड़ जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इसके बाद प्रदेश और केंद्र सरकार को अन्य विकास कार्य कराने होंगे। केंद्र सरकार पहले ही हस्तिनापुर में राष्ट्रीय संग्रहालय और आइकोनिक साइट के रूप में बजट में घोषणा कर चुका है। रेल लाइन के बन जाने के बाद सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा करना होगा। वहीं, मेरठ से बिजनौर रेलमार्ग से जुड़ जाने के बाद दो रेल मार्ग तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: एकतरफा प्यार में वारदात, आखिर दबोचा गया आईटीआई का छात्र, अब पूछताछ में उगलेगा पूरा सच
[ad_2]
Source link