खेलकूद प्रतियोगिता: कंडाघाट पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज टीम ने जीता ओवरऑल खिताब

[ad_1]

Sports competition: Kandaghat Polytechnic Women's College team won the overall title

मुख्यातिथि ने विजेताओं किया सम्मानित, छात्राओं ने डाली नाटी।
– फोटो : संवाद



विस्तार


कंडाघाट पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज में बहुतकनीकी संस्थानों की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हुई। ओवरऑल खिताब कंडाघाट ने जीता। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में पॉलिटेक्निक कंडाघाट ने अंबोटा को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन में कुल्लू की टीम विजेता रही। कंडाघाट उपविजेता रहा।

टेबल टेनिस में कंडाघाट विजेता और पॉलिटेक्निक कांगड़ा उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 पॉलिटेक्निक संस्थानों की 235 छात्राओं ने बैडमिंटन, वाॅलीबाल और टेबल टेनिस खेलों में भाग लिया। समापन समारोह पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *