खेल: रणजी के रण के लिए जम्मू कश्मीर की टीम तैयार, कल मध्यप्रदेश से पहला मुकाबला

[ad_1]

ख़बर सुनें

रणजी के रण के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम तैयार है। टीम अपने अभियान की शुरूआत घरेलू मैदान पर गत चैंपियन मध्यप्रदेश के खिलाफ करने जा रही है। मैच 13 दिसंबर मंगलवार को जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में खेला जाएगा। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने इस मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विजय हजारे ट्रॉफी में टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान शुभम पुंडीर को रणजी टीम की कमान सौंपी गई है।

13 से 16 दिसंबर के बीच मध्यप्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है। विद्या भास्कर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने अंडर-25 मैंस ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ नए चेहरों को रणजी टीम में भी जगह दी है। पिछले साल टीम की कमान इयान देव चौहान के पास थी। टीम को खेले तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली थी। इस बार कप्तानी वनडे और टी-20 के कप्तान शुभम पुंडीर को ही सौंपी गई है। हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में टीम उनकी कप्तानी में पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच के लिए ये है टीम
शुभम पुंडीर (कप्तान), फैजल राशिद, शुभम खजूरिया, विवरांत शर्मा, मुसेफ एजाज, हिनान मलिक, साहिल लोत्रा, आबिद मुश्ताक, आकिब नबी, युद्धवीर सिंह, उमर नजीर, सुर्यांश रैना, शिवांश शर्मा, ताहिर भट, रोहित शर्मा, मुजूतबा युसूफ।

2019-20 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी टीम
जम्मू-कश्मीर टीम का 2019-20 में रणजी में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। परवेज रसूल की कप्तानी में टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। टीम ने खेले नौ में से छह मुकाबले जीते थे, जबकि एक में हार और दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद 2021-22 के सत्र में परवेज रसूल को कप्तानी से हटाया गया। वहीं वर्तमान रणजी सत्र के लिए तो उन्हें टीम में चुना ही नहीं गया है।

विस्तार

रणजी के रण के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम तैयार है। टीम अपने अभियान की शुरूआत घरेलू मैदान पर गत चैंपियन मध्यप्रदेश के खिलाफ करने जा रही है। मैच 13 दिसंबर मंगलवार को जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में खेला जाएगा। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने इस मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विजय हजारे ट्रॉफी में टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान शुभम पुंडीर को रणजी टीम की कमान सौंपी गई है।

13 से 16 दिसंबर के बीच मध्यप्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है। विद्या भास्कर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने अंडर-25 मैंस ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ नए चेहरों को रणजी टीम में भी जगह दी है। पिछले साल टीम की कमान इयान देव चौहान के पास थी। टीम को खेले तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली थी। इस बार कप्तानी वनडे और टी-20 के कप्तान शुभम पुंडीर को ही सौंपी गई है। हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में टीम उनकी कप्तानी में पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच के लिए ये है टीम

शुभम पुंडीर (कप्तान), फैजल राशिद, शुभम खजूरिया, विवरांत शर्मा, मुसेफ एजाज, हिनान मलिक, साहिल लोत्रा, आबिद मुश्ताक, आकिब नबी, युद्धवीर सिंह, उमर नजीर, सुर्यांश रैना, शिवांश शर्मा, ताहिर भट, रोहित शर्मा, मुजूतबा युसूफ।

2019-20 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी टीम

जम्मू-कश्मीर टीम का 2019-20 में रणजी में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। परवेज रसूल की कप्तानी में टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। टीम ने खेले नौ में से छह मुकाबले जीते थे, जबकि एक में हार और दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद 2021-22 के सत्र में परवेज रसूल को कप्तानी से हटाया गया। वहीं वर्तमान रणजी सत्र के लिए तो उन्हें टीम में चुना ही नहीं गया है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *