खौफनाक: एलटीटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ा युवक, जिंदा जलकर दग गया, यात्रियों में मची भगदड़

[ad_1]

A man climbed up on train and died after touching the electricity line in Bahraich.

ट्रेन की छत पर खड़ा युवक धमाके के साथ दग गया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

झांसी से गोरखपुर जा रही मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर एक यात्री मंगलवार सुबह चढ़ गया। इंजन पर चढ़ते ही यात्री जिंदा जलते हुए दग गया। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। इससे कई ट्रेन भी प्रभावित हुई है।

झांसी से मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन बहराइच जिले के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से साढ़े चार किलोमीटर दूर पिलर संख्या 699/02 के पास पहुंची तभी लाल सिंगनल मिलने पर ट्रेन को सुबह 8.10 बजे रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें – अब राहें जुदा: यहां से शुरू हुई थी मंत्री दयाशंकर और स्वाति सिंह की लव स्टोरी, 11 साल में 3 बार तलाक की अर्जी

ये भी पढ़ें – जुदा हुई राहें: मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति के बीच हुआ तलाक, 22 साल पुराने प्रेम के बंधन की टूटी डोर

इसी दौरान एक यात्री ट्रेन से चालक के पीछे बने इंजन पर चढ़ गया। उसने रेलवे स्टेशन पर बने लाइन को पकड़ लिया। यात्री तार को टच करते ही जल कर दग गया। इससे अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के यात्री नीचे उतर गए। सभी को सूचना भेजी गई। जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार समेत 30 जवान मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने किसी तरह झुलसे यात्री को नीचे उतारा। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्री के पास झांसी का जला हुआ टिकट मिला है। शायद वह गोरखपुर जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन रुकने से अन्य ट्रेन भी प्रभावित रही।

बढ़वल आरपीएफ इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि नई तकनीक न होती तो तो यात्री के लाइन से दगने पर ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता था साथ ही कई यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *