गजब का है ये शेक: मिलता है ट्रैफिक जाम का फ्लेवर, लगती है लोगों की भीड़

[ad_1]

Gajab Ka Shake Traffic jam flavor is available there are 30 more flavors

ट्रैफिक जाम शेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अगर आपको शेक पीने का शौक है और वो भी अलग-अलग फ्लेवर का, तो संजय प्लेस मुफीद जगह है। यहां मनीष जूसी एंड शेक कॉर्नर पर आपको 30 तरह के शेक पीने को मिल जाएंगे। इस स्टॉल पर एक स्पेशल फ्लेवर ट्रैफिक जाम शेक भी है।

स्टॉल संचालक अमर चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक जाम शेक में 12 तरह के फल जैसे कीवी, स्ट्राबेरी, केला, चीकू, सेब, अनार आदि कई तरह के फल और 4 तरह की आइसक्रीम मिलाते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह बहुत अच्छा है। यह लोगों को खूब भाता है। हमारे यहां 40 रुपये से लेकर 160 रुपये तक के शेक मिलते हैं।

पिता से उधार लेकर शुरू किया काम

अमर ने बताया कि वह बिहार के हैं। पिता दिल्ली में जूस की ठेल लगाते थे। काम नहीं चला तो मामा के पास आगरा आकर जूस की ठेल लगाई। संजय प्लेस में शहीद स्मारक के सामने पार्क के जीर्णोद्धार के वक्त ठेल हटा दी गई। पिता काम बंद कर बिहार जाने की बोलने लगे तो पिता से 50 हजार रुपये उधार लेकर अपने दोस्तों के सहयोग से काम शुरू किया। नए-नए शेक बनाया अब सबसे ज्यादा शेक यहीं मिलते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *