गढ़वा के बड़गड़ में रामनवमी पूजा को लेकर अखाड़ों की बैठक, 30 मार्च की सुबह निकलेगा मोटरसाइकिल जुलूस

[ad_1]

गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में राम नवमी पूजा को लेकर बड़गड़ पूजा समिति के नेतृत्व में प्रखंड के सभी गांवों की अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बड़गड़ पूजा समिति के संरक्षक सुरेश प्रसाद केसरी ने की. बैठक में विभिन्न अखाड़ा समितियों के सुझाव को रामनवमी पूजा समिति बड़गड़ के अध्यक्ष प्रेम सागर जायसवाल ने सूचीबद्ध करते हुए अमल में लाने का भरोसा दिलाया.

समिति के मुख्य सलाहकार संदीप गुप्ता ने बताया कि 30 मार्च की सुबह 10 बजे से बड़गड़ अखाड़ा द्वारा विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रखंड के सभी गांव के अखाड़ा का भ्रमण किया जायेगा एवं सभी को महावीरी झंडा मिलान के लिए बड़गड रामलीला मैदान आने का आमंत्रण दिया जायेगा.

यहां समिति सभी अखाड़े का स्वागत करेगी. वहीं आमंत्रित सभी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों को पूजा समिति बड़गड़ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न गांवों से आये अखाड़ों की विदाई के बाद मुख्यालय के सभी गली मुहल्लों में राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान का रूप धरे रथ पर सवार झांकी का भ्रमण कराया जायेगा.

वहीं रात में भोजपुरी कलाकार धनंजय लाल यादव एवं उनकी टीम भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इसके अलावे राम नवमी पूजा के अवसर पर स्थानीय रामलीला मैदान में सुबह से लेकर शाम तक महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा. चैत नवरात्र के पावन मौके पर स्थानीय नव दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजा भी पूजा समिति बड़गड़ द्वारा करायी जायेगी.

उपस्थित लोग

बैठक में उपरोक्त के अलावा पूजा समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, अरूण भगत, कोषाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, सचिव जितेंद्र चंद्रवंशी, उप सचिव घनश्याम सोनी, रंजन सोनी, मुख्य संरक्षक रमेश सोनी, आनंद सोनी, नारद प्रसाद, बिनोद प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, बसंत सोनी, राधेश्याम जयसवाल, प्रकाश सोनी, रामू प्रसाद, दीनानाथ सोनी, परशुराम जयसवाल, रमेश गुप्ता सहित अन्य अखाड़ों के रामचंद्र सिंह, अशोक यादव, अरविंद प्रसाद, संजय प्रसाद, उमाशंकर गुप्ता, पंकज यादव, सोनू सिंह व हरिलाल बड़ाइक उपस्थित थे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *