गणतंत्र दिवस समारोह: PM मोदी को खास तोहफा देंगी काशी की महिला सफाईकर्मी, बोलीं- पहली बार सामने से देखेंगे परेड

[ad_1]

Republic Day celebrations 2024 two female cleaning workers from Varanasi will give gifts to PM Modi

काशी की महिला सफाईकर्मी रोशनी और कमलावती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गणतंत्र दिवस समारोह में काशी की दो महिला सफाईकर्मी अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देंगी जहां दुर्गाकुंड की रोशनी शाल तो वहीं साकेत नगर की कमलावती रामचरितमानस देंगी। इन दो महिला सफाईकर्मियों को बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में बुलाया गया है। इसको लेकर दोनों महिलाएं काफी उत्सुक हैं। 

दोनों महिला सफाईकर्मी मंगलवार की रात बनारस स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इन्हे उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से अतिथियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। अभी वे लोग कानपुर तक पहुंच चुकी हैं। कमलावती ने बताया कि पहली बार जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी का फोन आया तो विश्वास नहीं हुआ। परिवार के लोग और आस पास के लोग काफी खुश हैं। 

रोशनी ने बताया कि पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है। हर बार टीवी पर परेड देखती थी। पूरा परिवार बहुत खुश है। मेहनत करने वालों को इस प्रकार सम्मान मिलेगा यह सोचा नहीं था। वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री को रामचरितमानस और विश्वनाथ जी की मूर्ति भेंट करूंगी। कलावती का टीन शेड का घर है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *