[ad_1]

महताब बाग के पास निरीक्षण करतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, साथ में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ महताब बाग, ताज व्यू प्वाइंट, ग्यारह सीढ़ी व आगरा किला के सामने निरीक्षण किया। महताब बाग के पास यमुना घाटों पर गंदगी मिली। प्रभारी को निलंबित करने, सफाईकर्मियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपर नगरायुक्त को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी करने को कहा है।
मंडलायुक्त को निरीक्षण के दौरान रास्ते में गड्ढे मिले। सड़कें जर्जर थीं। स्ट्रीट लाइट्स खराब मिलीं। ताज व्यू प्वाइंट व सेल्फी प्वाइंट पर टाइल्स व पत्थर टूटे हुए थे। पेड़-पौधों की छटाई नहीं की गई। महताब बाग में घास खड़ी थी। यमुना घाटों पर धोबी कपड़े धोते मिले। मंडलायुक्त ने पूर्व में दिए निर्देशों का पालन नहीं होने पर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई। नदी के घाटों के सफाई प्रभारी को निलंबित करने व सफाईकर्मियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP: चंबल की धारा में चार महीने में तीसरी बार फंसी यात्रियों की जान, पहले की घटनाओं से सबक लिया न कोई एक्शन
ताज व्यू प्वाइंट पर टूटी टाइल्स व पत्थर के अलावा बेंच लगाने को कहा। एडीए अधिकारियों को खराब सड़कों की 30 अक्तूबर तक मरम्मत कराने, बंद पड़े फव्वारा को चालू कराने, स्टोन साइनेज लगाने व शेडो शेल्टर के साथ कैफेटेरिया का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां से निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी आगरा फोर्ट पहुंचीं। फोर्ट के सामने रामलीला मैदान के आसपास फुटपाथ पर अतिक्रमण मिले। पत्थर टूटे थे। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ डिवाइडर व तिराहा का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए हैं।
झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों का होगा पुर्नवास
आगरा फोर्ट के सामने झुग्गी झोपड़ियों को हटाने और उनमें रहने वाले लोगों का दूसरे स्थान पर पुर्नवास के निर्देश मंडलायुक्त ने डीएम को दिए हैं। रक्षा संपदा भूमि पर 50 से अधिक झुग्गी झोपड़ियां बनी हैं। यहां से अवैध वेंडरों को हटाने के निर्देश दिए। फोर्ट के आसपास उचित सफाई नहीं मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link