[ad_1]

‘गधा-मेला’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट में दिवाली की अगली सुबह एक अलग ही रौनक है। मंदाकिनी नदी के किनारे सलमान, शाहरुख, रणबीर और ऋतिक आए हैं। इनके चारों तरफ दर्शकों की भीड़ लगी है। लोग इन्हें देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से आज धर्मनगरी पहुंचे हैं।
अब तक आपको सब नॉर्मल सा लग रहा होगा, लेकिन यहां बातें फिल्म स्टार्स की नहीं, बल्कि गधों की हो रही है और ये सभी चित्रकूट के ऐतिहासिक ‘गधा मेला’ में बिकने के लिए आए हैं। आयोजन समिति के अनुसार, हर साल मंदाकिनी किनारे लगने वाले इस खास मेले में 5 हजार से अधिक गधे इकट्ठा होते हैं।
औरंगजेब शासनकाल से चली आ रही परंपरा
चित्रकूट में गधा मेले की परंपरा मुगल काल से चली आ रही है। इस पेंटिंग में औरंगजेब की सेना को दिखाया गया है। बिहार के पशु व्यापारी मो. दिलशाद बीते 15 साल से मेले में जानवरों को बेचते रहे हैं। दिलशाद कहते हैं कि ये गधा मेला 300 साल पुराना है और औरंगजेब के समय से लगता है।
[ad_2]
Source link