गांव की शान दो भाई: जीवनभर की कमाई कर दी खर्च, 10 हजार लोगों तक पहुंचाया मीठा पानी, पीएम बोले-आप पर नाज है

[ad_1]

PM spoke to two brothers of Agra on phone appreciate their work

कुंवर सिंह व श्याम सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा के दो भाइयों के कार्य की पीएम मोदी ने तारीफ की है। उन्होंने फोन पर दोनों भाइयों से बात की। उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि ‘आप पर देश और समाज को नाज है’। उनके प्रयासों से गांव के लोगों के शुद्ध जल मिल सका। इसके लिए चारो तरफ इनकी तारीफ हो रही है। 

बात अछनेरा ब्लॉक क्षेत्र के कचौरा गांव की है। गांव निवासी कुंवर सिंह व श्याम सिंह सगे भाई हैं। श्याम सेना में नौकरी करते थे। वह 31 जुलाई 2018 को रिटायर होकर घर आ गए। गांव आए तो देखा कि गांव में मीठे पानी की बड़ी समस्या है। गांव में करीब 10 हजार की आबादी है और पीने के पानी का बड़ा संकट है। 

मीठा पानी गांव तक लाने की योजना तैयार की

श्याम के भाई कुवंर गांव के प्रधान हैं। इसको लेकर श्याम ने अपने भाई कुंवर से बात की। दोनों लोगों ने प्लान तैयार किया। श्याम ने रिटायरमेंट में मिली जीवनभर की कमाई गांव के लोगों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करने में खर्च करने का प्लान बनाया। दोनों भाइयों ने गांव से तीन किलोमीटर दूर से मीठे पानी की पाइपलाइन बिछाने की योजना तैयार की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *