[ad_1]

29 अगस्त दोपहर को डाटा हैक किया गया था.
गाजियाबाद:
गाजियाबाद के सबसे बड़े शैक्षिक प्रतिष्ठान के 8 कॉलेज का डाटा हैक (Data Hack) करने का मामला सामने आया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हैकर्स (Hackers) ने डाटा हैक कर कॉलेज (College) से 1 मिलियन डॉलर्स की रंगदारी मांगी. ये हैकिंग Lock bit black वायरस (Virus) से की गई. हैकर्स न कहा कि पैसा न देने पर दोबारा डाटा (Data) हैक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
कॉलेज ने कहा कि कर्मचारी, छात्रों से जुड़ी तमाम जानकारी के अलावा कॉलेज के वित्तीय लेनदेन की जानकारी हैक होने से इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. 29 अगस्त दोपहर को डाटा हैक किया गया था. तब से कॉलेज कई इंजीनियर्स के जरिए डाटा वापस लाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मंगलवार देर शाम को कॉलेज ने पुलिस से हैकर्स को पकड़ने की गुहार लगाई है.
VIDEO: दिल्ली शराब नीति : दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों के 30 ठिकानों पर ED के छापे
[ad_2]
Source link