गिरिडीह में मवेशी लदे पिक वैन को पुलिस ने किया जब्त

[ad_1]

मृणाल कुमार, गिरिडीह : मवेशी तस्करों के खिलाफ गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के औरा से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशी लदा तीन पिकअप वैन को जब्त किया है. इन तीनों वैन में तस्करी के लिए करीब 16 मवेशियों को धनबाद ले जाया जा रहा था. यहां से फिर सभी मवेशियों को दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी.

पुलिस ने इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ मवेशियों को अलग-अलग पिकअप वैन के जरिये जीटी रोड बगोदर के रास्ते तस्करी के लिए धनबाद भेजा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने बगोदर थाना पुलिस को नाकेबंदी कर तस्करों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

Also Read: गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर भागने वाला युवक मधुपुर रेलवे स्टेशन से धराया, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

जिसके बाद बगोदर थाना पुलिस ने औरा के पास से तीन मवेशी लदा पिकअप वैन को जब्त कर लिया. इससे पहले शनिवार को भी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर हरिहरपुर थाना क्षेत्र से मवेशी लदा ट्रक को जब्त किया गया था. मवेशी तस्करों पर हो रही कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *